Indian_Newspapers_620

मुंबई: 2018 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत दो स्थान नीचे गिर गया है। 180 देशों के इस सूचकांक में भारत 138वें स्थान पर आ गया है। 2017 में भारत 136वें स्थान पर था। यह सूचकांक, एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन, रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डस (आरएसएफ) द्वारा सालाना संकलित किया जाता है।

ऐसे देशों ने, जो मानव विकास सूचकांक पर भारत से नीचे स्थान पर हैं, जैसे कि हैती (60), नाइजर (63) और सिएरा लियोन (79) ने सूचकांक पर बेहतर प्रदर्शन किया है।

ब्रिक्स देशों में रूस, 148 (चीन) और चीन (176) और भी बदतर हो गए, जबकि पड़ोसियों में भारत ने पाकिस्तान (139) और बांग्लादेश (146) से बेहतर प्रदर्शन किया है।

प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2018: चयनित देशों की रैंकिंग

25 अप्रैल, 2018 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक घृणित भाषण " अक्सर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रोल सेनाओं द्वारा सोशल नेटवर्क पर साझा किया गया और बढ़ाया गया", और पत्रकारों पर मंडराते व्यापक खतरे और शारीरिक हिंसा को रैंकिंग में भारत के पतन के लिए जिम्मेदार कारकों के रूप में उद्धृत किया गया है।

मार्च 2018 में 24 घंटों में तीन पत्रकारों की हत्या कर दी गई, जिसमें मध्य प्रदेश के 'रेत माफिया' पर रिपोर्टिंग करने वाले संदीप शर्मा की एक तेज ट्रक द्वारा ठोकर मार कर हत्या भी शामिल है और हिंदी समाचार पत्र दैनिक भास्कर के दो पत्रकार भी शामिल हैं, जिन्हें बिहार में राम नवमी मार्च को कवर करने से लौटते समय मारा गया था।

वैश्विक रैंकिंग एक देश की प्रेस स्वतंत्रता और बहुलवाद का एक मान्यता प्राप्त माप है, जो पत्रकारों को उनके काम और मीडिया का समर्थन करने वाले विधायी ढांचे के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है। प्रश्नावली मीडिया पेशेवरों, वकीलों और समाजशास्त्र विशेषज्ञों द्वारा दुनिया भर में पूरा किया जाता है और प्रत्येक देश को एक स्कोर दिया जाता है।

नफरत में वृद्धि

इंडेक्स में भारत का 12 वां सबसे ज्यादा दुर्व्यवहार स्कोर है (60.1), जो रूस (55.8), पाकिस्तान (4 9 .7) और म्यांमार (47.4) से ज्यादा है। सूचक प्रत्येक मीडिया में प्रेस द्वारा सामना की जाने वाली शत्रुता के स्तर को प्रदर्शित करने के लिए मीडिया के खिलाफ दुर्व्यवहार और हिंसा की तीव्रता पर डेटा का उपयोग करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, कि "सूचकांक में घृणा का वातावरण लगातार अधिक दिखाई देता है," जो "सबसे कट्टरपंथी राष्ट्रवादियों द्वारा ऑनलाइन स्मीयर अभियान का नेतृत्व करने वाले पर प्रकाश डालते हैं जो भौतिक प्रतिशोध के साथ पत्रकार का तिरस्कार करते और धमकाते हैं "।

जहां शारीरिक हिंसा का उपयोग नहीं किया जाता है, भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए का आह्वान करने वाले अभियोजकों द्वारा राजद्रोह के खतरे के कारण, सरकार की आलोचना करने से मुख्यधारा के पत्रकार बचते हैं, जैसा कि आरएसएफ रिपोर्ट में कहा गया है।

आरएसएफ डेटा के अनुसार, 2017 में उनके काम के सिलसिले में तीन भारतीय पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें गौरी लंकेश भी शामिल थी, जिन्हें बेंगलुरू में उनके घर से बाहर गोली मार दी गई थी। लंकेश एक ऑनलाइन घृणित अभियान की लक्ष्य थी।

भारत के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो ने 2014 में पत्रकारों पर हुए हमलों का रिकॉर्ड रखना शुरू किया था। 2014-16 के दौरान, देश भर में पत्रकारों के खिलाफ 189 हमले के मामले दर्ज किए गए थे। 2014 में 14, 2015 में 28 और 2016 में 47 (पिछले वर्ष जिसके लिए डेटा उपलब्ध था) मामले दर्ज किए गए हैं।

2014-16 के बीच, उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा हमले दर्ज किए (67) और केवल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश (50) और बिहार (22) का स्थान रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर ये तीन राज्य 74 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। मध्य प्रदेश ने सबसे ज्यादा गिरफ्तारी (66) की सूचना दी है, 2014 में 10, 2015 में 32 और 2016 में चार की सूचना दी।

‘कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ इंप्युनिटी इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में भारत पत्रकारों के खिलाफ हत्या के मामलों में दंड के लिए वैश्विक स्तर पर 12वें स्थान पर है।

आरएसएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू राष्ट्रवादी राष्ट्रीय बहस से राष्ट्रीय-विरोधी विचारों के सभी अभिव्यक्तियों को शुद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं, भारत में मीडिया के लिए खराब वातावरण के लिए यह एक और कारण है।

(संघेरा लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रैजुएट हैं और इंडियास्पेंड के साथ इंटर्न हैं।

यह लेख मूलत: अंग्रेजी में 25 अप्रैल, 2018 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।

हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।

__________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :