खतरे में जोशीमठ
By : इंडियास्पेंड टीम
Update: 2023-01-10 05:57 GMT
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से घरों, सड़कों और कई अन्य जगहों पर दरारें आ रही हैं। इसकी वजह से स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं।
चमोली जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 600 से अधिक मकानों में दरारें देखी जा चुकी हैं। वहीं लगभग 50 परिवारों के 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है
विशेषज्ञों के अनुसार ये स्थिति जोशीमठ में मौजूद किसी एक्वीफर (जलभर, जलभृत अथवा जलभरा धरातल की सतह के नीचे चट्टानों की एक ऐसी सतह होती है जहाँ भूजल एकत्रित होता है।) में हुए उल्लंघन की वजह से उत्पन्न हुई है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति जोशीमठ के आसपास चल रही परियोजनाओं के चलते बनी है।