वर्ष 2015 में, दिल्ली में बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध दर दर्ज
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2015 में भारत में बच्चों के खिलाफ 94,000 से अधिक अपराधों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें उच्चतम अनुपात महाराष्ट्र (14.8 फीसदी), मध्यप्रदेश (13.7 फीसदी) और उत्तर प्रदेश (12.1 फीसदी) का रहा है।
प्रति 100,000 बच्चों पर औसत अपराध दर 21.1 रहा है। प्रति 100,000 बच्चों पर 16 9.4 मामलों के साथ उच्चतम अपराध दर दिल्ली में दर्ज की गई थी। जबकि 3.1 मामलों के साथ सबसे कम दर झारखंड का रहा है।
उच्च अपराध दर या कुल अपराध संख्या का मतलब है कि राज्य में अपराधों की उच्च संख्या है या पुलिस में ज्यादा अपराध दर्ज किए गए हैं।
बच्चों के खिलाफ अपराध, 2015
Source: National Crime Records Bureau
(शाह रिपोर्टर / लेखक हैं और इंडियास्पेंड के साथ जुड़ी हैं।)
यह साक्षात्कार मूलत: अंग्रेजी में 19 अगस्त 2017 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।
हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।
__________________________________________________________________
"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :