19 जुलाई, 2017 को विदेश राज्य मंत्री एम. जे. अकबर द्वारा लोकसभा में दिए गए एक जवाब के अनुसार, 81 देशों की जेलों में करीब 7,44र भारतीय कैद हैं।

सबसे ज्यादा भारतीय सऊदी अरब के जेलों में बंद हैं। वहां के जेल में बंद भारतीयों की संख्या 2,046 है। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में जेलों में कैद भारतीयों की संख्या 1376, नेपाल में 852, कुवैत में 506 और पाकिस्तान में 468 है। विदेश के जेलों में बंद भारतीयों में से 70 फीसदी दुनिया के पांच प्रमुख देशों में हैं।

विदेशी जेलों में कैद भारतीय

Graph

Source:Lok Sabha

अकबर ने लोकसभा में यह भी बताया कि "संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई देश गोपनीयता कानून के सख्त प्रावधानों के कारण अपनी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों के संबंध में जानकारी साझा नहीं करते हैं।"

(मल्लापुर विश्लेषक हैं और इंडियास्पेंड के साथ जुड़े हैं।)

यह लेख मूलत: अंग्रेजी में 30 जुलाई 2017 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।

हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।

__________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :