शराब के प्रभाव से हर 96वें मिनट पर एक भारतीय की मौत

Update: 2016-05-28 03:30 GMT
देश भर में शराब बंद होने मुद्द् पर बहस छिड़ी हुई है। 2013 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों (सबसे ताज़ा आंकड़े उपलब्ध) पर इंडियास्पेंड द्वारा किए विश्लेषण से पता चलता है कि भारत में शराब से प्रतिदिन 15 लोग या हरेक 96वें मिनट पर एक भारतीय की मौत होती है। भारत में, प्रति व्यक्ति शराब की खपत में 38 फीसदी की वृद्धि हुई है, 2003-05 में 1.6 लीटर से 2010-12 में 2.2 लीटर हुआ है। यह आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की
रिपोर्ट
में सामने आए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 11 फीसदी से अधिक भारतीय शराब के प्रभाव में आए हैं। इस संबंध में वैश्विक औसत 16 फीसदी है।   यह आंकड़े शराब के खिलाफ व्यापक राजनीतिक समर्थन होने की ओर इशारा करती है, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि शराब एक स्वास्थ्य संबंधित समस्या है, न कि नैतिक समस्या है।   तमिलनाडु में जे जयललिता ने 23 मई, मुख्यमंत्री के रूप में अपने चौथे कार्यकाल के पहले दिन ही 500 शराब की दुकानों को
बंद
कर दिया है। अप्रैल में, बिहार में शराब की उत्पादन, बिक्री और खपत पर रोक लगाई गई है। अगस्त 2014 में, केरल के पांच सितारा होटल में शराब की बिक्री प्रतिबंधित की गई है।  केरल और तमिलनाडु में चुनाव पूर्व किए गए सर्वेक्षण में, इस रोक के प्रति व्यापक रुप से समर्थन देखा गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में 47 फीसदी और तमिलनाडु में 52 फीसदी पुरुष एवं महिलाओं ने इस रोक का समर्थन किया है। उत्तरदाताओं ने कहा कि, शराब पर रोक का सबसे महत्वपूर्ण कारण शराब शह घरेलू हिंसा थी। शराब पर हाल ही में हुई कानूनी कार्यवाही से पहले, गुजरात और नागालैंड ही केवल भारतीय राज्य थे जहां शराब पर रोक लगाई गई थी।
शराब के प्रभाव से होने वाली मौतें
Full View शराब संबंधित मौत में महाराष्ट्र पहले स्थान पर एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, शराब संबंधित होने वाले मौतों में सबसे पहला स्थान महाराष्ट्र का है। इसी संबंध में मध्यप्रदेश और तमिलनाडु का स्थान दूसरे एवं तीसरे नंबर पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि शराब की उच्च दर का सहसंबंध उच्च अपराध दर से है। बीबीसी से बात करते हुए तमिलनाडु के मक्कल अधिकरम के एस राजू ने बताया कि, “बड़े अपराधों एवं दुर्घटनाओं का कारण शराब होती है और यह महिलाओं के यौन उत्पीड़न एवं बड़ी डकैतियों के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। तमिलनाडु में 30 वर्ष से कम उम्र में सबसे अधिक विधवाओं की संख्या होने का कारण भी शराब का सेवन है।” द इकोनोमिस्ट में, अकोहल एंड ड्रग इंफॉर्मेशन सेंटर, एक गैर सरकारी संगठन, की
उद्धृत
रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल दाखिले का एक चौथाई और केरल में सभी अपराधों के 69 फसीदी घटनाओं के लिए नशा ज़िम्मेदार है। शराब के कारण होने वाली मौतें, टॉप पांच राज्य, 2013 Full View 2014 में, ज़हरीली शराब पीने से रोज़ाना पांच मौतें 2015 में, मालवानी, मुबंई में अवैध शराब के सेवन से 100 से अधिक लोगों की जान गई थी। इस घटना से इलाके में भारी आक्रोश फूटा था। 2014 में, नकली / अवैध शराब के सेवन से कम से कम 1,699 लोगों की मौत हुई 2013 में यह आंकड़ा 387 था यानि कि 339 फीसदी की वृद्धि हुई है।
नकली / जहरीला शराब से होने वाली मौतें
Full View विक्रम पटेल, लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एवं ट्रॉपिकल मेडिसिन के साथ एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, इंडियन एक्सप्रेस के एक कॉलम में कहते हैं कि, शराब पररोक लगाने से लत और मौतों को कम नहीं कर सकते हैं।   पटेल लिखते हैं, “ऐसे पदार्थ जिसके सेवन से लोगों को खुशी मिलती है उस पर रोक लगाने से काम नहीं बनाता है। लत एक स्वास्थ्य संबंधित समस्या है, न कि नैतिक समस्या है। रोक लगाना ज्यादातर सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिकों द्वारा अस्वीकार किया गया है, जो इस क्षेत्र को भली प्रकार जानते हैं; यहां तक ​​कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसकी सिफारिश नहीं करता है।”
नोट:
1. शराब के प्रभाव राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर होने वाली मौतों के आंकड़े 2014 से बंद कर दिए गए हैं और कुल मिलाकर अचानक होने वाली मौतों में शामिल किए गए हैं; इसलिए, हमने 2013 के आंकड़े को ले लिया है और उसी के अनुसार विश्लेषण किया है।  2. दिल का दौरा / मिर्गी श्रेणी के तहत शराब के प्रभाव के कारण अधिक लोगों की मृत्यु होने की संभावना हो सकती है; हालांकि, लोगों की मृत्यु की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल है, और इसलिए, हमने सिर्फ "शराब के प्रभाव" के तहत आंकड़ों का इस्तेमाल किया है।
(साहा दिल्ली स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

यह लेख मूलत: अंग्रेज़ी में 25 मई 2016 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।

हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।

__________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :

Similar News