कैसे पढ़ेगा इंडिया, कैसे बढ़ेगा इंडिया – देश भर के सरकारी स्कूलों में 10 लाख शिक्षकों की कमी
Source: Lok Sabha, starred question 265, December 5, 2016
Note: Among the 10 states we have chosen for this visualisation, five have the largest number of teaching vacancies and five the fewest.
बड़े हिंदी भाषी राज्यों यानी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 33.3 करोड़ लोग रहते हैं। इन राज्यों में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में जितने शिक्षकों की जरूरत है,उस आवश्यकता की तुलना में सामूहिक रुप से एक चौथाई शिक्षकों की कमी है। दूसरी ओर गोवा, उड़ीसा और सिक्किम में कोई प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक का कोई पद खाली नहीं है। असम में 3.9 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में भी 3.9 फीसदी और महाराष्ट्र में 2 फीसदी रिक्त पदों के साथ इन तीनों बड़े राज्यों में माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों के पद लगभग पूरे हैं। मिजोरम और सिक्किम में कोई रिक्तियां रिपोर्ट नहीं की गई है। देखा जाए तो, भारत के हिन्दी भाषी क्षेत्रों में ही शिक्षकों के ज्यादा पद खाली हैं। हिन्दी भाषी राज्यों में शिक्षकों की कमी, पूर्वी राज्य ट्रैक परSource: Lok Sabha, starred question 265, December 5, 2016
Note: Among the 10 states we have chosen for this visualisation, five have the largest number of teaching vacancies and five the fewest.
सिक्किम एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां प्राथमिक या माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक का एक भी पद के रिक्त होने की सूचना नहीं है। हिंदी भाषी उत्तर भारत के बड़े शहर और केंद्र शासित प्रदेश जैसे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और चंडीगढ़ शिक्षक की कमी को दर्शाते हैं। दोनों शहरों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राथमिक स्कूलों में 25 फीसदी शिक्षकों की कमी है। (वाघमारे विश्लेषक हैं और इंडियास्पेंड के साथ जुड़े हैं।)यह लेख मूलत: अंग्रेजी में 12 दिसम्बर 2016 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।
हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।
__________________________________________________________________"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :