शौचालय में खड़े-खड़े बीती रात, देखिये छठ पूजा पर घर कैसे पहुंचे लोग
देश के पूर्वी हिस्सों में छठ पूजा त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड में इसे ख़ास श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। दिल्ली, मुंबई, हरियाणा , पंजाब, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों में रहने वाले हजारों प्रवासी इस अवसर पर अपने घर लौटते हैं। लेकिन ट्रेन में वे किस हालात में सफ़र कर रहे हैं, इस दावे की ज़मीनी हकीक़त लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों की भीड़ ने बयां की जहां का आलम यह है कि लोग ट्रेन की बोगियों में एक के ऊपर एक चढ़े हुए हैं। यात्री ट्रेन के बाथरूम में सफर करने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है 2 दिनों से ज्यादा की यात्रा में लोगों को खाने पानी से लेकर शौचालय तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। यात्रियों का कहना है कि जो हो रहा है वो गलत है 1 सीट पर 10 यात्री सफ़र कर रहे हैं सरकार को त्योहारों के लिए साफ और नई ट्रेनें चलानी चाहिए। इंडियन रेलवे को अपने स्पेशल ट्रेन के वादे को धरातल पर उतारना चाहिए।