620 Modi Bihar

Prime Minister, Narendra Modi addressing a rally in Patna, Bihar on October 25, 2015. Image: BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। 2014 के लोकसभा चुनाव के रुझान के मध्यनज़र देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने देश के तीसरे सर्वाधिक आबादी वाले राज्य, बिहार में मजबूत मतदान आधार ( वोटर बेस ) बनाया है।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 40 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) ने 31 सीटों ( 77 फीसदी सीट ) पर जीत का परचम लहराया था।

चुनाव के संबंध में देखा जाए तो वर्ष 2014 भाजपा के पक्ष में रहा। हालांकि दिल्ली विधानसभा में जीत आम आदमी पार्टी ( आप ) के खाते में गई लेकिन इंडियास्पेंड के एक विश्लेषण में बताया है कि किस प्रकार देश की राजधानी ने मतदान स्थापित किया और किस प्रकार हरेक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उपविजेता (दुसरे स्थान पे ) रही थी।

गत वर्ष लोकसभा चुनाव में बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों (जो राज्य के 40 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को गठित करती है ) में से 122 में भाजपा आगे थी।

2014 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का प्रदर्शन

Constituency2010 Winner2010 Vote share in %2014 Lok Sabha winner for the assembly segment2014 Vote Share in %Difference in Vote Share %
BarbighaJD(U)26BJP5428
KurhaniJD(U)28BJP4820
BhabuaLJP26BJP4620
Valmiki NagarJD(U)29BJP4819
KuchaikoteJD(U)41BJP5918
GovindganjJD(U)35BJP5217
WarsaliganjJD(U)35BJP5217
NarkatiaJD(U)27BJP4417
PipraJD(U)33BJP4916
ManjhiJD(U)27BJP4114
MarhauraRJD27BJP4114
BarharaRJD42BJP5513
BachhwaraCPI26BJP3913
BahadurpurJD(U)24BJP3713
HathuaJD(U)42BJP5412
MadhubanJD(U)39BJP5112
LauriyaIND33BJP4512
HarlakhiJD(U)27BJP3912
Chenari (SC)JD(U)35BJP4611
AmnourJD(U)31BJP4211

Source: Election Commission of India; Note: Constituencies arranged according to difference in vote share.

2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान 122 सीटों में से भाजपा जनता दल (यू) के 52 सीटों से मतदाताओं को बदलने में सफल रहा था। 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 91 सीटों पर विजयी हासिल की थी।

यदि पिछले चुनाव की प्रवृति के मध्यनज़र देखा जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री, नीतिश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल ( यू ) को इन 52 निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखने की ज़रुरत है।

राष्ट्रीय चुनाव एवं राज्य विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं एवं मतदाताओं को अलग तरीके से संघटित किया जाता है। दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही देखने मिला है लेकिन हमने पहले बताया है कि वहां भी राज्य में भाजपा के ईमानदार वोटर बेस हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के सीटों का विस्तार होना निश्चित रुप से पार्टी के लिए एक अच्छी खबर है। 2005 में 55 सीटों का विस्तार कर 2010 में 91 सीट किया गया था और जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि पिछले साल के संसदीय चुनावों में 122 निर्वाचन क्षेत्रों से भाजपा आगे थी।

बारबिघा एवं अन्य 51 सीटों का महत्व

जनता दल ( यू ) के लिए दक्षिण बिहार के बारबिघा क्षेत्र पर ध्यान रखना आवश्यक है जहां पार्टी ने सबसे बड़ा वोट शेयर खोया है।

हैरत की बात है कि कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवारों पर जिम्मा छोड़ते हुए इस बार न तो भाजपा और न ही जनता दल ( यू )इस सीट से चुनाव लड़ रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कुरहनि, वाल्मिकि नगर एवं कई निर्वाचन क्षेत्र में जनता दल ( यू ) के मतदान शेयर में कमी एवं भाजपा में वृद्धि देखी गई है।

2010 के विधानसभा से आरजेडी के 22 सीटों में से भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि आरजेडी उस वक्त बिहार की सत्ता में नहीं थी लेकिन भाजपा उनकी सीटों पर जीत हासिल करने में सक्षम रही।

बिहार में भाजपा का वोट शेयर अब 40 फीसदी तक

2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वोट शेयर में भारी उछाल देखा गया है। उस साल 102 सीटों पर लड़े चुनाव में से 91 सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी यानि कि पार्टी का वोट शेयर 40 फीसदी तक पहुंचा है। इंडियास्पेंड ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया है कि किस प्रकार भाजपा फैक्टर एवं चुनाव प्रणाली चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है।

बिहार में अस्थिर वोट शेयर

Source: Election Commission of India

भाजपा के वोटर बेस में वृद्धि होने के विपरीत जनता दल ( यू ) के वोट शेयर में बड़े बदलाव दिख रहे हैं।

आरजेडी एवं जनता दल ( यू ) के बीच हो रहे निरंतर खीचतान का कुछ हद तक फायदा भाजपा को 2010 चुनाव के दौरान मिला है।

इंडियास्पेंड ने अपनी रिपोर्ट में पहले ही बताया है कि किस प्रकार 2014 में भाजपा ने अन्य राज्यों में जीत हासिल की है।

हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में लालू यादव ( आरजेडी ) के वोट पर कोई खास असर नहीं पड़ा है लेकिन भाजपा जनता दल ( यू ) के वोटों को अपने खेमे में शामिल करने में सक्षम हुई है।

2014 के भाजपा के प्रदर्शन में बिहार बिहार के सत्ता विरोधी लहर अंतर्धारा स्पष्ट थे। अब सवाल यह है : क्या जनता दल (यू), आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन भाजपा की लहर को रोक पाएगा?

AcronymPolitical Party
BJPBharatiya Janata Party
INCIndian National Congress
JD(U)Janata Dal (United)
RJDRashtriya Janata Dal
NCPNationalist Congress Party
LJPLok Janashakti Party
CPICommunist Party of India
INDIndependent Candidate
AAPAam Aadmi Party

_________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :