620 Modi - Weibo

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कि सोसल – मीडिया के प्रति गहरा लगाव रखते हैं – ने अपनी प्रस्तावित चीन की यात्रा (14 – 16 मई 2015) से पहिले ही चीन की सबसे बड़ी सोसल साइट – WEIBO – को join इस निहितार्थ के साथ किया कि वो चीन के नागरिकों से जुड़ सकें |

WEIBO में प्रधानमंत्री ने अपने सोसल मीडिया अकाउंट में चीन को सम्बोधित करते हुये कहा, हैलो चाइना – मैं अत्यंत आशा के साथ चायनीज़ दोस्तों के साथ – WEIBO के सहयोग से – दोस्ती का हाथ बढाना चाहता हूँ |

सिना वेबो चीन का सबसे बड़ा माइक्रो Blogging पटल है – जिसके प्रति माह सक्रिय यूजर्स की संख्या 140 मिलियन है – और दुनिया में मोबाइल – फोन धारकों की संख्या सबसे ज्यादा – 1.29 बिलियन यूजर्स चीन में है | भारत में यह संख्या 960 मिलियन के आसपास है |

सिना वेबो चीन का सबसे बड़ा माइक्रो Blogging पटल है – जिसके प्रति माह सक्रिय यूजर्स की संख्या 140 मिलियन है – और दुनिया में मोबाइल – फोन धारकों की संख्या सबसे ज्यादा – 1.29 बिलियन यूजर्स चीन में है | भारत में यह संख्या 960 मिलियन के आसपास है |

मोदी सोसल मीडिया पर दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा प्रशंशित होने वाले राजनेता है – जिसमें 12 मिलियन ट्विटर प्रशंशक और 28 मिलियन फ़ेसबुक – पेज के पसंदकर्ता है : लेकिन दुनिया में सर्वाधिक सोसल मीडिया पर पसंद होने वाले अमेरिका के राष्ट्पति बराक ओबामा हैं, जिनके 58 मिलियन ट्विटर प्रशंसक और 43 मिलियन फ़ेसबुक – पेज के पसंदकर्ता हैं |

विश्व में राजनेता इस बात के प्रति काफी सचेत हैं कि राजनीतिक – नियंत्रण की शक्ति, लुभावने – बोल इस्तेमाल करने से आती है और वो सोसल मीडिया पटल की इस सॉफ्ट पावर के आकर्षण द्वारा बखूबी से इन साफ्ट – माध्यमों का इस्तेमाल कर भरपूर दोहन कर भी रहे है | इस साफ्ट – पावर कनसेप्ट का सबसे पहले विचार अमेरिकी राजनीति – विज्ञानी जोसेफ नाई ने वर्ष 1990 में प्रकट किया |

अमेरिकी राजनीति – विज्ञानी जोसेफ नाई के अनुसार साफ्ट – पावर लोगों को प्रभावित कर उनसे सहमति के उन स्पंदनों/समझ को अपने लिए प्राप्त करती है जिससे सॉफ्टपावर यूजर के इच्छित-परिणाम हासिल हो सकें | दूसरे शब्दों में यह आकर्षण की वह शक्ति या आकर्षित करने की वह योग्यता है – जो कि लोगों को गुप्त और शांतिमय तरीकों से सहमति के स्तर पर ले आती है |

आधुनिक राजनय के क्षेत्र में सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक उभरता हुआ वैदेशिक राजनय का टूल है – जो कि सॉफ्ट पावर से प्रभावित और निर्देशित रहते हुए कार्य करता है |

हाल के वर्षों में विश्व पटल पर सोशल मीडिया राजनीतिक सक्रियता के क्षेत्र में एक कूटनीतिक अस्त्र के रूप में उभर कर सामने आया है|

स्रोत: ओफ़्फ़िशियल ट्विट्टर, फ़ेसबुक एंड इंसटाग्राम अकाउंटस ; फिगर्स इन मिलियन; डेजिग्नेशनस: नरेन्द्र मोदी(प्रधान-मंत्री, भारत), बराक ओबामा (राष्ट्रपति, यूएसए), एस० बी० युद्धोयोनो(भूतपूर्व राष्ट्रपति, इन्डोनेशिया), दिलमा रौस्सेफ़्फ़ (राष्ट्रपति, ब्राज़ील), दी मित्री मेद्वेदेव (प्रधान मंत्री, रूस) |

भूतपूर्व इंडोनेशियन- राष्ट्रपति सुशीलो बमबंग युद्धोयोनो- ओबामा और तीसरे पायदान पर मोदी को फॉलो करते हुए 7 मिलियन ट्विट्टर फोलोवर्स |

वर्ष 2014 में मोदी ने instagram join किया और उनकी पहली फोटो के पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में उनके इस अकाउंट के 38,000 फॉलोवर्स हो चुके थे | उनके पाँच महीनों के अंदर 443,000 प्रशंसक हो गए |

ModiInstgram

इंडियास्पेंड ने अपने पिछले लेखों में विश्लेषित किया है कि किस तरह ट्विट्टर ने भारतीय राजनीति को प्रभावित किया, विशेषकर 2014 के लोक सभा चुनाव को – जिसमें सोशल मीडिया द्वारा वोटिंग के पैटर्न को बहुत प्रभावित किया गया|

नीचे दिये गए मैप से पता चलता है कि कितने प्रभावशाली रूपों में – लोक सभा रिजल्ट्स 2014 को लेकर विश्वभर से ट्विट्टर पर प्रतिक्रियाएँ/पोस्ट्स का विशाल दौर आया|

स्रोत: ट्विट्टर

होम पेज इमेज क्रेडिट : P IB

______________________________________________________________________________

“क्या आपको यह लेख पसंद आया ?” Indiaspend.org एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :