हाल ही में जारी किए गए जनगणना के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 के अंत तक देश में हिंदू जनसंख्या अनुपात में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। 2011 में यह आंकड़े 79.8 फीसदी दर्ज की गई है जबकि वर्ष 2001 के अंत तक यही आंकड़े 80.5 फीसदी दर्ज की गई थी।

जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लमानों की आबादी में वृद्धि दर्ज की गई है। 2011 के अंत तक मुस्लमानों की आबादी 14.2 फीसदी दर्ज की गई है जबकि 2001 के अंत तक यही आंकड़े 134 फीसदी दर्ज की गई थी।

समग्र संख्या में, मौजूदा समय में देश भर में कुल 966 मिलियन हिंदू एवं 172 मिलियन मुस्लमान रहते हैं।

भारत में हिंदू एवं मुस्लमान, 1901-2011

Source: IIPSIndia; Census

Factchecker ने पहले ही बताया है कि किस प्रकार हिंदू संगठन, विश्व हिंदू परिषद “घर वापसी” कार्यक्रम का आयोजन कर देश भर में परिवर्तन पर एक विवाद शुरु कर दिया है।

Factchecker पहले भी विस्तार में बताया है किशिवसेना, भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी एवं नैश्नल डेमोक्रेटिक अलायंस का हिस्सा, इस मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रही है।

यह लेख मूलत: 26 अगस्त 2015 को अंग्रेजी में indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।

_______________________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :