कैसे दो गाँव के लोगों ने बंजर ज़मीं पर बना दिया एक हरा-भरा जंगल
सागर जिले के गांवों में रहने वाले ग्रमीण एक ऐसी वनीकरण परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसे बीच में ही छोड़ दिया गया था। उन्होंने अपने फायदे के लिए इसका...
सागर जिले के गांवों में रहने वाले ग्रमीण एक ऐसी वनीकरण परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसे बीच में ही छोड़ दिया गया था। उन्होंने अपने फायदे के लिए इसका...
फुलर गांव ने वन अधिकार अधिनियम के तहत लामबंद होकर, 200 हेक्टेयर भूमि अपने निवासियों को दिलाई है और फिर श्रमदान के जरिए उस भूमि को उपजाऊ भी बनाया।